होली पर्व को लेकर शांति-समिति की हुई बैठक।
- केलाखेड़ा खबर

- Mar 23, 2024
- 1 min read

रिपोर्ट- राहुल सक्सेना
केलाखेडा। थाना परिसर में होली एवं रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता थाना अध्यक्ष ललित मोहन रावल ने की,उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के नियमों की जानकारी देकर क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से होली एवं रमजान पर्व मनाने की अपील कर कहा कि कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने लोगों से अफवाह पर कोई ध्यान न देने तथा अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को तत्काल देने की अपील भी की। यदि कहीं से भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका होती है तो तुरंत स्थानीय प्रशासन सहित 112 नंबर पर सूचित करे। सोशल मीडिया पर कुछ भी गलत टिप्पणी या मैसेज आते है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने पर करें कहा कि स्थानीय बाजार सहित अन्य स्थानों पर पुलिस की निगरानी रखी जाएगी। साथ ही गश्ती दल नियुक्त किए जाएंगे। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की निगरानी रहेगी। इस मौके जितेंद्र गुप्ता,सरफराज अली,उदयपाल, नगरपंचायत से मो कामिल,जितेंद्र चानना, हामिद अली,मो शफी अंसारी, अकरम खा,लियाकत अली,दिलशाद अली,बबलु, सतीश सुधा,एस आई नरेंद्र अधिकारी, मोहित कुमार,नारायण सिंह,हरिश मेहरा उपस्थित थे।




Comments