ताज़िए की ऊंचाई 10 फिट से अधिक न हो शपथ पत्र थाने में जमा करना होगा...... मोहर्रम से पहले केलाखेडा पुलिस ने दिए दिशा-निर्देश।
- केलाखेड़ा खबर

- Jul 3
- 1 min read

मोहर्रम से पहले केलाखेडा पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए ताजियेदारों और मुस्लिम समुदाय के वॉलंटियर्स के साथ बैठक की। किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक तनाव या कानून-व्यवस्था की स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने ताजियेदारों और मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिये।

थानाअध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि इस बार चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते मोहर्रम को लेकर प्रशासन से नई गाइड लाइन जारी हुई है। इस बार ताजिया बनाने वाले आयोजकों को एक शपथ पत्र थाने में आज सांय तक जमा करना होगा व उपजिलाधिकारी से जुलूस की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इसके अलावा थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि इस बार विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि विद्युत की रोस्टिंग नहीं की जाएगी। ताज़िए की ऊंचाई 10 फिट से अधिक न हो। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मौ शफी अंसारी ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अकरम, , मो हनीफ, सभासद इमरान कुरैशी, सभासद सरफराज, सतीश सुधा, सभासद इशरत अली, विजय कालड़ा, आरिफ, जमशेद बबलू मेहर, उपनिरीक्षक देवेंद्र राजपूत, उपस्थित थे।




Comments