साहब! वो, जान से मारने की धमकी दे रहे है।
- केलाखेड़ा खबर

- Jun 18
- 1 min read

केलाखेडा के ग्राम विधि का मजरा निवासी पति-पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली है। पीडित परिवार काफी डरा हुआ है,थाना केलाखेडा में लिखित तहरीर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक केलाखेडा के ग्राम विधि का मजरा निवासी मोहनलाल पुत्र हरदयाल ने गॉव निवासी कुछ लोगो पर जान से मारने का आरोप लगाया है। धमकी देने वालो पर मुकदमा दर्ज है जो फरार चल रहे है पुलिस फरार लोगो की गिरफतारी के लिए दबिश दे रही है मोहनलाल ने फरार लोगो पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हे धमकी मिली है कि जब तक उसे व उसकी पत्नी को जान से मार नही देते तब तक फरार लोग जेल नही जायेंगे।





Comments