होली को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
- केलाखेड़ा खबर
- Mar 7, 2023
- 1 min read

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
●होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की
●पुलिस की चेतावनी हुड़दंगियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही
केलाखेड़ा। होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए केलाखेड़ा पुलिस ने कमर कस ली है।
रंगों का पर्व होली को लेकर सीओ बाजपुर व थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान मार्च थाना से निकलकर पूरे नगर में निकला।
थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल ने लोगों से होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि हुड़दंग मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
होली के दौरान किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने, नशे में वाहन न चलाने व हुड़दंग नही करने की अपील की गई। और कहा कि होली पर किसी ने भी अराजकता फैलाई तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस फ्लैग मार्च का मकसद लोगों को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाना मुख्य रूप से था। इसके साथ ही पुलिस की मौजूदगी शहर में हर जगह है, इसका एहसास समाज विरोधी एवं असामाजिक तत्वों को कराना था।
Comments