हो जाए सावधान...!: बाजार में मोबाइल चोर गैंग सक्रिय
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 1, 2023
- 1 min read
कही आपके पास खडा बच्चा चोर तो नही

रिपोर्ट- राहुल सक्सेना
केलाखेडा। कहते है बच्चे मासूम होते है,उन पर कोई शक नही करता परंतु ऐसा नही है यहा पर तो बच्चे ही चोर निकले,इनकी उम्र देख आप अन्दाजा नही लगा सकते कि बच्चे भी उनका मोबाइल चुरा सकते है।
केलाखेडा के साप्ताहिक बाजार से आज दो व्यक्तियों की जेब से चोरो ने मोबाइल चुराने की कोशिश की परंतु व्यक्तियों की तत्परता से मोबाइल चोर मोबाइल चुराने मे सफल नही हो पाये और दोनो चोरो को पकड पुलिस के हवाले कर दिया इन चोरो की उम्र देख लोग हैरान हो गये जी हा मोबाइल चोर कोई आदमी नही बल्कि कम उम्र के बच्चे है। पुलिस ने जब बच्चो से उनका नाम पता पूछा तो उन्होने कुछ नही बताया।
जानकार बताते है कि मोबाइल चोरी की वारदातों को ये बच्चे आपके पास खडे होकर सामान खरीदने का नाटक कर बड़ी सफाई से मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। अक्सर चोरी की वारदातें उन मोबाइल धारकों के साथ होती है जो मोबाइल धारक अपना मोबाइल सामने की जेब में रखते हैं।
Comentários