हुसैन की याद में मनाया गया चेहल्लुम
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 28, 2021
- 1 min read

चेहल्लुम का पर्व बड़े ही अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। चेहल्लुम इस बार कोविड प्रोटोकॉल और सरकारी दिशा निर्देश के अनुसार आयोजित किया गया है। मोहर्रम के चालीसवें दिन इमाम हुसैन का चेहलुम मनाया जाता है। 52 गांव की करबला में आज केलाखेड़ा समेत ग्रामीण क्षेत्र गणेशपुर, रामनगर, भव्वा नंगला ,मसीत,झगड़पुरी, गदरपुर, महतोष मोड़,सरोवर नगर, सरकड़ी, टांडा आजम,आदि जगह से लोग ताजिये लेकर करबला मैदान गये।करबला में स्थित मजार पर लोगों ने चादर प्रशाद चढ़ाया और मत्था टेका।
Comments