हार्ट टू ब्रेव हार्ट यात्रा पूरी कर कारगिल से लौटने पर चीमा परिवार ने किया जोरदार स्वागत।
- केलाखेड़ा खबर
- Jul 16, 2024
- 2 min read

केलाखेडा के चीमा फार्म निवासी कर्नल धनराज सिंह चीमा भारतीय सेना मे कर्नल के पद पर तैनात रहकर देश सेवा में लगे रहे। दो वर्ष पूर्व ऐच्छिक सेवानिवृत्त होने के बाद कर्नल धनराज सिंह चीमा अपने घर आ गए। घर आने के बाद भी देश सेवा व भारतीय सेना के प्रति उनका सेवा भाव लगातार बना रहा है। हाल ही में महेंद्रा एन्ड महेंद्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे हार्ट टू ब्रेव हार्ट के अंतर्गत देश की तीन सीमाओ से तीन टीम रवाना हुई जिसमें एक टीम अरुणाचल प्रदेश के किबिटू ,दूसरी टीम केरला के कोच्चि व तीसरी टीम तनोट बार्डर पोस्ट राजस्थान से गठित कर रवाना हुई
जिन्होंने सम्पूर्ण देश का भृमण कर दिल्ली में एकत्र होकर एक साथ कारगिल मैदान की ओर बड़े टीम दस हजार किलोमीटर का सफर पूरा करते हुए कारगिल पहुची इस कैम्पन मे कर्नल धनराज सिंह चीमा की टीम ने किबिटू से यात्रा शुरू की।

बता दे कि कर्नल धनराज सिंह चीमा ने वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्व में भाग लिया था और अपनी बहादुरी का लोहा मनवाया। उनका कहना है कि वह सेना की सेवा से घर आने के बाद भी सेना के बुलावे में इस प्रकार के कैम्पेन की प्रतीक्षा में रहते है, बताया कि इस कैम्पन का उद्देश्य देश के नागरिकों की देश के सेना के प्रति सद्भावना को लेकर चिट्ठियों के द्वारा संदेश को सेना तक पहुचाना था।
इस यात्रा के दौरान अनेक प्रकार की भौगोलिक समस्याओं का सामना करना पड़ा लेकिन दिल मे देश सेवा के जज्बे के सामने यह समस्याए बोनी साबित हुई। घर वापस लौटने पर परिवार जनों व संबंधियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कर्नल धनराज के पिता फतेह सिंह चीमा, माता कुलवंत कौर चीमा, पत्नि प्रदीप कौर, तन्विन्दर सिंह चीमा, मानसिंह चीमा, मनदीप कौर,मनजीत कौर चीमा,सिमरत कौर चीमा,देवेन्द्र पाल सिंह निज्जर,चरन पाल कौर निज्जर,हरमन कौर थंाडी,भूपेंदर सिंह चौहान,बाबू सिंह पटवारी,संजय पाठक, संजीव शर्मा, सरगी, अमृतपाल सिंह, मनवीर सिंह, जसपाल सिंह , हरगोविंद सिंह, सहित चीमा परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
Komentarze