हाईवे पर टैंकर ने बाईक सवार को मारी टक्कर ,एक की मौत
- केलाखेड़ा खबर

- Apr 3
- 1 min read
हाईवे वन-वे होने से 20 दिनो में दो ने गवाई अपनी जान

केलाखेडा। केलाखेडा हाईवे करवला मोढ के पास एक टैंकर ने बाईक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में पुलिस घटना स्थल पर पहुची स्थानीय पुलिस ने 108 वाहन से घायल व्यक्ति को बाजपुर सीएचसी भिजवाया जहा पर चिकित्सको ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी अनुसार रविन्द्र उम्र (28 वर्ष) पुत्र त्रिलोक निवासी कुलवंत नगर गदरपुर अपनी बाईक से काशीपुर से घर की ओर जा रहा था हाईवे वन वे होने के चलते तेज गति से आ रहे तेल के टैंकर ने बाईक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे रविन्द्र सडक पर गिर गया घायल अवस्था में रविन्द्र को बाजपुर अस्पताल ले जाया गया जहा पर चिक्तिसको ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह जानकारी जब मृत रविन्द्र के परिजनो को हुई तो घर मे कोहराम मच गया बताया जा रहा है कि मृत रविन्द्र के एक पुत्र चार वर्ष का है रविन्द्र मजदूरी का कार्य करता था अभी कुछ दिन पहले से ही काशीपुर की किसी फैक्ट्री में कार्य करने के लिए जा रहा था।






Comments