हमले मे एक युवक घायल
- केलाखेड़ा खबर

- Jun 29, 2021
- 1 min read

केलाखेडा। सोमवार की देर सांय हमला कर एक युवक को किया घायल। घायल युवक युसूफ ने थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि वह खाना खाने के बाद मंसूर नगर के पीछे नहर की तरफ घूम रहा था कि तभी यासिन, निजाम पुत्रगण सलीम व सलमी निवासी मंसूर नगर आये और मेरे को गाली देते हुए निजाम ने मुझे पकड कर यासिन ने मेरी कमर मे जान से मारने की नियत से उस्तरा मार दिया मेरे सभंलने से पहले ही सलीम ने मेरे हाथ मे छूरी मार दी। मेरे चिखने चिल्लाने की आवाज पर मौहल्ले के लोग आ गये ओैर मुझे इन लोगो से बचाया।




Comments