हडताल में संविदा कर्मी नही होंगे शामिल:- प्रदेश सचिव तरूण हलधर
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 28, 2021
- 1 min read

केलाखेड़ा। गांव गणेशपुर में उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारियों इंटक संगठन की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जोखिम एवं रात्रिपाली भत्ता स्वीकृत होने पर कर्मचारियों ने एमडी का आभार जताया तथा 6 अक्टूबर को होने वाली हड़ताल का बहिष्कार करने की घोषणा की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के प्रदेश सचिव तरूण हलधर ने कहा कि 6 अक्टूबर से विद्युत विभाग में तैनात कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं लेकिन संविदा कर्मचारी अपनी ड्यूटी में मुस्तेदी से तैनात रहेंगे। विद्युत आपूर्ति किसी भी तरह से बाधित नहीं होने देंगे। उन्होंने बताया कि विभाग के एम डी ने विद्युत संविदा कर्मचारियों का जोखिम एवं रात्रिपाली भत्ता स्वीकृत कर दिया है सभी कर्मचारियों ने उनका आभार जताया है। उन्होंने कहा कि विभाग से निकाले गए कुछ कर्मचारियों की पुनः बहाली का भी आश्वासन एमडी ने दिया है।
इस बैठक में चन्द्रमोहन छाबड़ा,गोविंद रावत,रमेश चंद्र,नवीन जोशी,जसवंत सिंह,दीवान नेगी,मोहम्मद नाजिम, सत्यपाल सिंह,आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Report-Rahul saxena
留言