हडताल का पाॅचवा दिन-: स्थाई व दैनिक वेतन सफाई कर्मचारियो ने दिया समर्थन
- केलाखेड़ा खबर

- Jul 23, 2021
- 1 min read

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेडा। ठेका प्रथा खत्म करने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल पाॅचवे दिन भी जारी रही। स्थाई व दैनिक वेतन सफाई कर्मचारियों ने भी मांगों के समर्थन में धरने का एलान कर दिया है।
स्थाई व दैनिक वेतन सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को लिखित पत्र देकर कहा कि मौहल्ला स्वच्छता समिति एवं आउट र्सोसिंग के कर्मचारियो का 11 सूत्रिय मांगो को लेकर प्रदेश स्तर पर कार्यबहिष्कार 19 जूलाई से किया जा रहा है,परंतु कर्मचारियो की मांगो का अभी तक कोई समाधान नही हो पाया है इसी के चलते समस्त स्थाई सफाई कर्मचारियो व दैनिक वेतन सफाई कर्मचारी 23 जूलाई से समर्थन देते हुए कार्य बहिष्कार करते है।





Comments