हादसा-रोडवेज बस ने मारी टक्कर
- केलाखेड़ा खबर

- Aug 17, 2021
- 1 min read

केलाखेडा। केलाखेडा निवासी अहमद सेन पुत्र मेहन्दी हसन बाजार मोड़ पर स्थित परचून की दूकान पर सामान खरीद रहा था सामान लेने के बाद जैसे ही वह दूकान के बाहर खडी अपनी मोटरसाईकिल के पास आया तो रूद्वपुर की ओर से तेज गति से आ रही रूद्वपुर डिपो की रोडवेज बस संख्या यूके 06पीए 1346 ने अहमद सेन को साईड से टक्कर मार दी बस की टक्कर से अहमद सेन घायल हो गया जिसे आनन-फानन मे निजि चिकित्साल्य ले जाया गया जहा पर डाक्टर ने अहमद सेन की स्थिति को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। परिजन घायल अहमद को बाजपुर ले गये जहा पर अहमद सेन की स्थित चिंताजनक है। बताया जा रहा है कि अहमद सेन 62 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति है।




Comments