सड़क दूर्घटना में मामा भांजे की दर्दनाक मौत
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 11, 2022
- 1 min read
घर मे मचा कोहराम

केलाखेडा। केलाखेडा निवासी इमरान अपनी बहन व भांजे को उनके घर छोडने जाते वक्त दोराहा के पास एक आल्टो गाडी ने टक्कर मार दी जिससे मामा भांजे की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी अनुसार इमरान की बहन अपने बच्चो के साथ अपने पिता के घर केलाखेडा के मौहल्ला मुज्फरनगर आई हुई थी जिसको उसका भाई इमरान संाय के वक्त उसके घर दोराहा छोडने जा रहा था कि जैसे ही वह मदर इंण्डिया पब्लिक स्कूल के पास पहुचा तो वहा पर एक आल्टो गाडी ने इमरान की बाईक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाईक पर सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गये। राहगीरो द्वारा 108 को सूचना दी गई जिस पर 108 से घायलो को बाजपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहा पर इमरान व उसके भांजे को मृत घोषित कर दिया। मामा भांजे की दर्दनाक मृत्यु से दोनो परिवारो मे कोहराम मच गया।
Comentarios