स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में किया पौधारोपण।
- केलाखेड़ा खबर
- Jul 16, 2024
- 1 min read

केलाखेडा। स्वास्थ्य केन्द्र मेें हरेला पर्व के उपलक्ष्य में पर्यावरण के रखवाली,घर-घर हरियाली,लाये सृमृद्वि और खुशहाली थीम के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग कर्मीयों ने केलाखेडा स्वास्थ्य परिसर में केलाखेडा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा पीडी गुप्ता के नेतृत्व में फलदार व छायादार पौधे लगाये।
इस मौके पर डा पीडी गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए और मानव जीवन को बचाने के लिए पेड़-पौधा लगाना अतिआवश्यक है यदि पेड़-पौधे नहीं रहेंगे तो पृथ्वी से मानव जीवन समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे कार्बन डाइऑक्साइड गैस लेते है और आक्सीजन छोड़ते हैं। जिसका ग्रहण मानव जाति किया करता है। पेड़ पौधे रहने से वर्षा अधिक होती है यदि पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो वर्षा भी नहीं होगी। उन्होंने अस्पताल के सभी कर्मियों को अपने-अपने घरों में पौधे लगाने की अपील की। इस अवसर पर डा पीडी गुप्ता, अनुराग मेहरा,नीतू चौहान,आशिष, राहुल सक्सेना,प्रकाश बचकेती,रेमश,ओमप्रकाश,इकजोत सिंह,हरदीप कौर मौजूद थे।
Comments