स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा महा वैक्सीनेशन अभियान
- केलाखेड़ा खबर

- Sep 17, 2021
- 1 min read
वैक्सीनेशन के दौरान लोगो से की जा रही अभद्रता
सीएम पोर्टल पर की शिकायत।
रिपोर्ट-राहुल सक्सेना

केलाखेड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा महा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते बाजपुर ब्लॉक में 31 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां भारी मात्रा में लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी बाजपुर ने केलाखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में फीता काटकर महा वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 भव्या जायसवाल ने कहा कि लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में उन लोगों को आसानी से वैक्सीन लगाई जा सके।
इसी दौरान केलाखेडा के रत्नामढैया वार्ड,शस्त्री नगर वार्ड व स्वास्थ्य केन्द्र में पहुचकरें वैक्सीनेशन सेंटर का सीडीओ उधम सिंह नगर ने निरीक्षण किया।

ये कैसा महा अभियान-वैक्सिनेशन के दौरान की जा रही अभद्रता
महाअभियान का तात्पर्य है अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके परन्तु केलाखेड़ा के समाजसेवी सतीश कुमार ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर कहा कि वह अपने भतीजे को वैक्सीन लगवाने स्वास्थ्य केंद्र गए तो कुछ स्वास्थ्य कर्मियों व आंगनबाड़ी ने वैक्सीन लगाने से इंकार कर अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया। सतीश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आये दिन वैक्सीन लगवाने जा रहे लोगो के साथ अभद्रता की जाती है।




Comments