स्वास्थ्य केन्द्र में डा0 पी0डी0 गुप्ता नेे किया ध्वजा रोहण
- केलाखेड़ा खबर
- Aug 15, 2023
- 1 min read

केलाखेडा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अन्तर्गत 77वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर केलाखेडा प्रा0स्वा0 केन्द्र मंे केलाखेडा प्रा0 स्वा0 केन्द्र चिकित्सा प्रभारी डा0 पी0डी0 गुप्ता ने घ्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया। इस दौरान डा0पी0डी0 गुप्ता ने कहा कि तिरंगा हमारी आन,बान और शान है, आज के दिन हमे अपने पूर्वजों को नही भुलना चाहिए। वर्ष 2016 के बाद आज केलाखेडा में प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा घ्वजारोहण करने पर कर्मचाररियों में उत्साह देखा गया। इस अवसर पर डा0ऋषि गुप्ता,स्टाफ नर्स ज्योति मैसी,रीतिका बेनर्जी,प्रधान सहायक नीतू चौहान,वरिष्ठ लिपिक शंकर गुप्ता, फार्मासिस्ट होम्योपैथिक दिगम्बर लेखक, विजय वाठला ,वार्ड वाय गजेन्द्र भण्डारी,स्वच्छक ओमप्रकाश समेत 108 कर्मी मौजूद रहे।
Comments