सीसीटीवी में कैद बाइक चोर, आए, रैकी की और चंद मिनट में ही उड़ा ले गए बाइक।
- केलाखेड़ा खबर
- Feb 22, 2022
- 1 min read
पुलिस गश्त के बावजूद बेखौफ चोर दिन दहाड़े दूकान के सामने खड़ी बाइक चोरी कर फरार हो गया। हालांकि चोर दूकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

केलाखेडा में बाइक चोरी का सीसीटीवी सामने आया है। एक युवक पुरानी बिना नम्बर प्लेट के खटारा बाइक पर आया और चंद मिनट में ही दूकान के सामने से नई बाइक चोरी कर ले गया। वारदात के समय बाइक मालिक अपनी दूकान पर सामान बेचने में व्यस्त था।
केलाखेडा थाने में तहरीर देते हुए जगजीत सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी केलाखेडा ने बताया कि उसकी हीरो होंडा कंपनी की बाइक UK 06AM 7954केलाखेडा गुरूद्वारे के नीचे बनी दूकान पर खडी थी जब कुछ देर बाद जब उसने बाइक की ओर देखा तो बाइक वहा नही थी।
इसके बाद उन्होंने दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो पाया कि एक युवक बाइक चोरी कर ले जा रहा है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए चोर को पकड़ कर बाइक बरामद करने की मांग की है।
पुलिस ने फुटेज देखे और चोर की तलाश शुरू कर दी।
Comentários