साधना पूरी कर कक्ष से बाहर आए संत,श्रद्धालुओं ने किया जोरदार स्वागत
- केलाखेड़ा खबर
- May 7, 2022
- 2 min read

केलाखेड़ा । साधना पूरी कर कक्ष से बाहर आए संत का संत महापुरुषों एवं श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर सत्संग भी आयोजित किया गया जहां संतो ने अमृत वर्षा से सभी श्रद्धालुओं को नाचने को विवश कर दिया।
जानकारी के अनुसार निकटवर्ती ग्राम हरिपुरा मे स्थित श्री अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम में फतेहाबाद हरियाणा के संत श्री दिव्य विचारानंद जी पिछले सवा महीने से आश्रम में बने कक्ष में श्री नंगली निवासी भगवान जी की आराधना में लीन थे।आज प्रातः वह अपने कक्ष से बाहर आए।उनके साधना कक्ष से बाहर आने के उपलक्ष्य में यहां पर आज विशाल सत्संग आयोजित किया गया जहां नंगली दरबार मेरठ एवं हरियाणा के फतेहाबाद मंदिर से आये संत श्री ध्यान प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि संसारिक मोह माया को त्यागने के बाद ही मानव जीवन सफल होता है।उन्होंने बताया कि सत्संग को धारण करने से ही मानव को ज्ञान की प्राप्ति होती है उसके बाद ही मानव अपने वास्तविक स्वरूप को पहचानता है।उन्होंने बताया कि अगर मोक्ष पाना है तो अपने आराध्य देव के नाम सिमरन करना होगा तभी इस दुनियावी झंझटो से मुक्ति मिलेगी।
इस मौके पर हरिपुरा आश्रम के संत श्री अध्यात्म प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि आत्मा का सीधा संबंध परमात्मा से होता है तथा संतो की शरण में आने से मानव के तमाम जन्म सुधर जाते हैं। उन्होंने कहा कि माता पिता की सेवा करने से भी उस परमात्मा को प्राप्त किया जा सकता है जो इस चराचर में विद्यमान है।
दिल्ली से आए संत श्री हरि संगीता नंद जी एवं संत श्री हरि अनमोलानंद जी महाराज के गाए भजनों पर श्रद्धालु नाचने को विवश हो गए। इन दोनों संतो ने भी भजनों के माध्यम से लोगों को भजन सिमरन करने को प्रेरित किया।
इस मौके पर संत श्री ध्यान प्रेमानंद जी,श्री आलोक प्रेमानंद जी,श्री दिव्य विचारा नंद जी,श्री अध्यात्म प्रेमानंद जी,श्री हरि संगीता नंद जी,श्री हरि अनमोला नंद जी,ब्लॉक प्रमुख रुद्रपुर ममता जलहोत्रा,ब्लॉक प्रमुख पति एवं सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्लीत्रा,देशराज कम्बोज,दीपक जल्होत्रा,हरीश अरोड़ा,सी डी खुराना, कांता यादव,सुदेश रानी,प्रियंका, रिंकल,सोनिया,नीरू,विशाल,दिनेश,अनिल,सतीश, अक्षित यादव,दीक्षांत यादव,अग्रिमा यादव, अर्चित,गुलशन,प्रदीप,ममता खुराना,लेखराज कंबोज,राजरानी कंबोज,जगदीश कंबोज, रितु खुराना,पूनम,बाला खुराना,राजन,हिमानी,तुलाराम यादव,मदन,संत सिंह, बन्ता सिंह,आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Comments