सांप के काटने से बच्चे की मौत,परिजनों में शौक की लहर।
- केलाखेड़ा खबर
- Jul 13, 2022
- 1 min read
केलाखेड़ा। केलाखेड़ा के फिदानगर मोहल्ले में रहने वाले एक तीन साल के बच्चे की सांप के काटने से मौत हो गई। सुबह करीब 11बजे बच्चे की चीख सुनकर माता-पिता जब बच्चे के पास आये तो देखा पैर में सांप का डंक था। परिजन उसे बाजपुर के एक अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहाँ से अन्यंत्र ले जाने की बात कहने पर रामपुर के अस्पताल में ले गए जहाँ पर बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक घटना केलाखेड़ा के मोहल्ला फिदानगर की है। यहां रहने वाले तीन साल के मोहम्मद हुसैन की सांप के डंसने से मौत हो गई। परिजनो ने बताया कि मोहम्मद हुसैन घर मे खेल रहा था तभी अचानक से वह चीखने लगा चीखने की आवाज सुन कर परिजन उसके पास पहुचे तो देखा कि उसके पैर में कटे का निशान हैं परिजन तुरंत बाजपुर के अस्पताल में उसे ले गए जहा डॉक्टरों ने बताया कि मोहम्मद हुसैन को सांप ने काटा हैं और उसे कही ओर ले जाने को कहा जिस पर परिजन हुसैन को रामपुर के अस्पताल ले गए जहाँ पर बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
वही वन्यजीव प्रेमी मुक़तर अली ने सांप को पकड़ा , पकड़े सांप को कोबरा सांप बताते हुए जंगल में सुरक्षित छोड़ा दिया।
Comments