सफाई कर्मी सुपरवाईजर व वार्ड सभासद में हुआ झगडा,दोनो पक्षो ने तहरीर सौपी
- केलाखेड़ा खबर
- Mar 10
- 1 min read

केलाखेडा। केलाखेडा नगर में सफाई कर्मी सुपरवाईजर व वार्ड सभासद के मध्य झगडा हो गया दोनो का झगडा मारपीट तक पहुच गया दोनो पक्षो ने एक दूसरे पर आरोप लगा थाने मे तहरीर दी।

केलाखेडा वार्ड 09 के सभासद ने केलाखेडा थाने मे तहरीर दे कहा कि नगर में सफाई व्यवस्था को दूरस्त करने के लिए सफाई कर्मी सुपरवाईजर को फोन कर अपने वार्ड मे बुलाया,सुपरवाईजर ने आते ही उनके साथ गाली-गलौच कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी

वही सफाई कर्मी सुपरवाईजर ने अपनी तहरीर मे कहा कि वह अपने कार्यक्षेत्र में ड्युटी पर था तभी वार्ड 09 के सभासद ने उसे फोन कर बुलाया और उसके साथ जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर गाली देते हुए लात धूसो से बेरहमी से मारपीट की।
थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दोनो पक्षो की ओर से तहरीर दी गई है जॉच की जा रही जॉच उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी
Comments