सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष का केलाखेडा दौरा,कर्मचारियो संग की बैठक
- केलाखेड़ा खबर
- Feb 18, 2021
- 1 min read
रिपोर्ट -राहुल सक्सेना
केलाखेडा। उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री अजय राजौर केलाखेडा पहुंचे। जहां उन्होंने नगर पंचायत परिसर में क्षेत्र के कर्मचारियों के साथ साथ अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा अधिकारियों से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

बता दें कि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री अजय राजौर जनपद उधम सिंह नगर के केलाखेडा पहुंचे। जहां उनके द्वारा नगर पंचायत परिसर में कर्मचारियों तथा सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। नगर पंचायत समाई कर्मियो की समस्याये सुन उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष अजय राजौर ने नगर पंचायत को निर्देशित किया कि नियमित रूप से वर्दी वितरण हो ,सफाई कर्मियो का नियमित स्वास्थ्य परिक्षण हो,स्वचछता समिति के कर्मचारियो को साप्ताहिक अवकाश दिया जाये व सफाई कार्य के समय मास्क ,जूते व हाथ के लिए दस्ताने दिये जाये । इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डा0 गौरव सिन्हा,रामेश्वर सिंह,राजस्व विभाग से कानूनगो धनसिंह,केलाखेडा पटवारी अजय शर्मा,खण्ड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, पुलिस विभाग से एसआई आन्नद लाल,नगर पंचायत से मौ0कामिल,हिमांशु चैधरी,मंगू खाॅ,मधू,सावेद खाॅ कुलदीप,चेतन, राहुल समेत अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

Comments