सट्टे की खाई-बाड़ी करते युवक गिरफ्तार, कब्जे से नगदी, पर्चा सट्टा बरामद
- केलाखेड़ा खबर
- Oct 11, 2024
- 1 min read

केलाखेड़ा पुलिस ने थाना अध्यक्ष अशोक कुमार के निर्देशन में मंसूर नगर टावर के पास से सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 1110 रूपये नगद, पर्चा सट्टा, पेन, बरामद हुए हैं। पूछताछ में उसने अपना नाम लाल सिंह पुत्र रामकुवर निवासी वार्ड न0 7 शास्त्रीनगर थाना केलाखेड़ा बताया है। युवक की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना केलाखेड़ा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में ये थे शामिल
उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अधिकारी थाना केलाखेड़ा,कानि0 इमदाद हुसैन थाना केलाखेड़ा , कानि0 रविन्द्र कुमार थाना केलाखेड़ा, रि0कानि0 गोविन्द सामन्त थाना केलाखेड़ा।
Comentarios