सट्टा पर्ची और नगदी के साथ एक दबोचा
- केलाखेड़ा खबर

- Sep 16, 2022
- 1 min read
केलाखेडा पुलिस ने सट्टा पर्ची और नगदी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है
केलाखेडा पुलिस ने सट्टा पर्ची और नगदी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मंसूर नगर में एक व्यक्ति सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा है जिस पर कस्बा प्रभारी नरेंद्र सिंह अधिकारी व आरक्षी इरशाद खॉ मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचे तो देखा कि व्यक्ति सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा है जिसे तुंरत पकड लिया गया, तलाशी लेने पर आरोपी से सट्टा पर्ची के साथ 7260 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नन्हे निवासी मंसूर नगर थाना केलाखेडा बताया।




Comments