स्वा0केन्द्र जाकर लगवाये टीका :- डा माथूर
- केलाखेड़ा खबर
- Apr 4, 2021
- 1 min read

परिचितों को करें प्रोत्साहित
रिपोर्ट- राहुल सक्सेना
केलाखेडा। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इससे बचने के लिए मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। साथ ही टीका लगवाने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बाजपुर डा पंकज माथूर ने कहा कि टीकाकरण अभियान भी गति पकड़ रहा है। टीके की उपलब्धता और उसकी खपत के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने की इजाजत दे दी है। लोग टीके लगवा रहे हैं, लेकिन इसकी गति और तेज करने की जरूरत है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो सके। लोग अफवाहों पर कतई ध्यान न दें और बेझिझक टीके लगवाएं।
अपने स्वजनों के अलावा आसपास के लोगों के साथ टीकाकरण केेंद्र केलाखेडा,बाजपुर,सुल्तानपुर पट्टी पहुंचकर टीका अवश्य लगवाएं। यह सुरक्षा घेरा है। इसमें कोताही ना बरतें। जागरूक नागरिक बनें और जान पहचान के साथ ही मोहल्लेवासियों को टीका लगवाने के लिए लगातार प्रोत्साहित करें। देश को संकट से उबारना हम सबकी जिम्मेदारी है।
Kommentare