सीमा पर बना चेक पेास्ट बना सफेद हाथी,दूर -दूर तक नही है कोई पुलिस कर्मी
- केलाखेड़ा खबर
- Apr 25, 2021
- 1 min read
उ0प्र0 के लोगो का उत्तराखण्ड मे आसानी से हो जाता है प्रवेश

केलाखेडा। आपको बता दे की कई प्रदेशों में कोरोना को लेकर बरती जा रही सख्ती के बाद लॉकडाउन के डर से प्रवासियों का घर लौटना जारी है। ऐसे में यूपी से लगे जिलों में जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। यूपी से लगी हुई जिले की सीमा पर स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस को तैनात किया गया है कि बाहर से आने वाले सभी लोगों का टेस्ट किया जा सके और बिना टेस्ट के उत्तराखण्ड मे प्रवेश ना हो। लेकिन केलाखेडा के रम्पुराकाजी बार्डर जहा से उ0प्र0 की सीमा प्रारम्भ होती है वहा बना चेक पोस्ट सफेद हाथी बना हुआ है। चेक पेास्ट तो है लेकिन दूर दूर तक पुलिस का नामो निशान नही है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस बाहरी व्यक्तियो को लेकर कितनी सर्तक है। वहा पर प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नही की गई है। उ0प्र0 के लोग बिना किसी रूकावट के उत्राखण्ड मे आ जा सकते है।

लाकडाउन के दिनों को छोड़ दें तो इस रास्ते उ0प्र0 से लोगों की प्रतिदिन केलाखेडा क्षेत्र मे आवाजाही चलती रहती है। व्यवसाय के साथ लोगों का रोटी-बेटी का भी रिश्ता बना हुआ है। रम्पुराकाजी,सरकडी,रामनगर गाॅव,बाजावाला आदि कई ऐसे गांव हैं जो उ0प्र0 की सरहद से लगे हुए हैं। इस समय उत्तराखण्ड मे कोराना संक्रमण की एकाएक वृद्धि देखने को मिल रही है, जिसके बाद सीमावर्ती उ0प्र0 केे लोगों के प्रवेश को लेकर ज्यादा सख्ती बरतनी चाहिए परंतु केलाखेडा के रम्पुराकाजी बार्डर पर ऐसा कोई प्रबंध नही है जिससे उ0प्र0 से आ रहे लोगो को रोका जा सके।
Комментарии