श्री भागवत कथा में शामिल हुए विधायक शिव अरोरा।
- केलाखेड़ा खबर
- Apr 8, 2023
- 1 min read
● महा आरती के साथ श्री मद भागवत कथा का हुआ समापन
● विद्यायक ने संदीप अरोरा के आवास पर किया विश्राम।

रिपोर्ट- राहुल सक्सेना
केलाखेड़ा के दुर्गा माता मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्री भागवत कथा के समापन के दौरान रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा ने पहुच कर माथा टेक नगर वासियों के सुख और शांति की कामना की। इसके उपरांत विधायक शिव अरोरा संदीप अरोरा के निवास पर गए और कुछ देर विश्राम कर जल पान किया।
Commentaires