श्री गुरूतेग बहादुर कॉन्वेंट स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चो को लगाये टीके।
- केलाखेड़ा खबर
- Dec 19, 2024
- 1 min read

राहुल सक्सेना
केलाखेडा। स्वास्थ्य महकमें की ओर से चल रहे विशेष टीकाकरण अभियान के तहत केलाखेडा के श्री गुरूतेग बहादुर कॉन्वेंट स्कूल में केलाखेडा स्वास्थ्य केन्द्र की टीकाकरण टीम ने बच्चो को डीपीटी,टिटनेस,एचपीवी के टीके लगाये। इस दौरान करीब 100 बच्चो का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ए0एन0एम ऊषा व शीतल मौजूद थी।
コメント