शिकायत पर एकशन:- अधिशासी अधिकारी ने पुलिस टीम के साथ मीट की दुकानों पर छापेमारी की।
- केलाखेड़ा खबर
- Jul 19, 2024
- 1 min read

मीट की दुकानों पर पाई गई अनियमिततायें।
नगरवासियो ने शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी।
● पांच दुकानदारों को नोटिस जारी।
● छापेमारी के दौरान पुलिस टीम रही मौजूद।

केलाखड़ा में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी आदेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ मीट की दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके मीट विक्रेताओं की दूकानो पर कई अनियमितताएं पाई गई जिस पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी आदेश कुमार ने चालानी कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किये।
बता दें कि केलाखेडा के नगरवासियों ने थाना केलाखेडा में शिकायती पत्र सौप कहा कि हाट बाजार व अस्पताल जाने वाले रास्ते में कुछ लोगो द्वारा गोस्त का व्यापार किया जा रहा है जिससे कि आस-पास व बाहर से आने वाले लोगो को दूर्गन्घ आती रहती है इससे भंयकर बिमारी होने का खतरा भी बना हुआ है। जिस पर पुलिस टीम ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के साथ नगर के मीट विक्रेताओ की दुकानों पर छापेमारी की। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी आदेश कुमार ने बताया कि शिकायत पर मीट की दुकानों पर छापेमारी की गई है
छापेमारी के दौरान 5 मीट की दुकानों पर भारी मात्रा में अनियमितताएं पाई गई है। जिसके चलते 5 दुकानों पर साफ सफाई नही मिलने पर दुकान स्वामियों का पांच पांच सौ रुपए का चालान कर नोटिस जारी किया है और मीट विक्रेताओं को मानक के अनुसार नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। बताया कि यदि कोई भी मीट विक्रेताओं नियमों का पालन नही करेगा तो उसके विरूद्व कार्यवाही कर लाईसंेन्स निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
Comments