शराब मिली कोल्ड ड्रिंक पीने का विरोध करने पर युवक को बुरी तरह मारा
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 23, 2021
- 1 min read
पिडित ने दी तहरीर,मुकदमा हुआ दर्ज

रिपोर्ट- राहुल सक्सेना
केलाखेडा क्षेत्र मे एक ऐसा मामला सामने आया है जहा एक युवक को तीन युवको ने जबरन कोल्डड्रिक मे शराब मिलाकर पिलाई जब युवक ने इसका विरोध किया तो उसे बुरी तरह मारपीट कर बेसुध अवस्था में झाडियो में फेंक दिया।
मामला केलाखेडा के गाॅव टाण्डा आजम का है। प्रतीक शर्मा पुत्र लक्ष्मीनारायण ने बतायाा कि 19 सितम्बर की सांय वह अपने घर के पास मन्दिर में बैठा था तभी उसका पडौसी राकेश आया और उसे अपने साथ ले गया पीछे से अमर सिंह व योगेश भी उसके पास आ गये और तीनो ने मिलकर कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई जब उसने इसका विरोध किया तो तीनो ने मिलकर उसे बुरी तरह मारपीट कर बेसुध अवस्था मे गाॅव के बाहर नदी पार ले गये। सूचना मिलने पर जब घर वाले खोजते हुए आये तो उनकी आवाज सुन तीनो लोग घमकी देते हुए वहा से भाग गये। परिजनो ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए ईलाज के लिए बाजपुर सीएचसी ले गये। प्रतीक शर्मा ने थाना केलाखेडा में आरोपियो के विरूद्व नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
पिडित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है आरोपियो की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपियो को गिरफतार कर लिया जायेगा। थानाध्यक्ष केलाखेडा भुवन जोशी
Comments