शराब की खाली बोतले बयां करती, ढाबे पर खुले आम छलकते है जाम
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 12, 2023
- 1 min read

केलाखेड़ा। एक तरफ जिले के आला कमान अधिकारी जहां जिले को अपराध मुक्त बनाने में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ ये ढाबा संचालक जमकर शराब परोस रहे हैं।
पुलिस गश्त के बाबजूद भी केलाखेड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर संचालित ढाबे पर जमकर खाने के साथ शराब परोशी जाती है। एक तरफ जिले के अधिकारी जहां जिले को अपराध मुक्त बनाने में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ ये ढाबा संचालक जमकर शराब परोस रहे हैं। पुलिस गश्त तो जरुर रहती हैं परन्तु ढाबा कर्मचारियों को इनका कोई ख़ौफ़ नही होता। एक ढाबे के अंदर शराब की खाली बोतले बता रही हैं कि किस तरह गुजरी रात को जाम छलके थे।
Comments