शमशान घाट भूमि प्रकरण में ग्राम सरकडी के लोगों ने थाने में दिया ज्ञापन।
- केलाखेड़ा खबर

- Oct 28, 2022
- 1 min read

ग्राम सभा सरकड़ी के निवासियों ने थाना केलाखेड़ा में ज्ञापन देकर कहा कि ग्राम में शमशान घाट की भूमि के लिए जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर के आदेश पर चकबंदी अधिकारी बाजपुर ने रक्वा न० 177 और उस पर जाती हुई सरकारी सड़क की खतौनी दी थी, जो भूमाफिया के कब्जे में थी।
इस पर उपजिलाधिकारी बाजपुर ने चकबन्दी अधिकारी को आदेशित किया कि उक्त भूमि की पैमाइश कराकर कब्जा मुक्त कराई जाए। चकबन्दी अधिकारी बाजपुर व तहसीलदार बाजपुर द्वारा अपनी संयुक्त टीम के साथ उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराकर ग्रामवासियों को सौंप दी। ग्रामवासियो ने आरोप लगाया कि अब गाँव के कुछ लोग उनको डरा धमका रहे हैं कि यह जमीन छोड़ दो अन्यथा अंजाम बुरा होगा।
ग्राम वासियो ने थाना केलाखेड़ा में ज्ञापन देकर जांच कर कारवाही की मांग की है।




Comments