शीशम की लकडी सहित दो लोगो को दबोचा।
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 16, 2021
- 1 min read

केलाखेडा। केलाखेडा थाना क्षेत्र के चौकी बैरिया दौलत में चैकिंग अभियान के अंतर्गत एक स्वराज ट्रैक्टर को रोक उसमे चोरी से ले जाई जा रही शाीशम के गिल्टो समेत दो लोगो को गिरफ्तार किया । जरूरी पूछताक्ष के बाद पकडे गये आरोपी व गिल्टो को वन विभाग के हवाले किया। जानकारी अनुसार केलाखेडा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बैरिया चौकी प्रभारी मनोहर चंद चैकिंग अभियान चला रहे थे कि स्वराज ट्रक्टर को रोक तलाशी ली गई तो शीशम के पाॅच गिल्टे बरामद हुए जो पुराली मे छिपाकर ले जाये जा रहे थे। पकडे गये अभियुक्त ने अपना नाम गुरजीत सिंह पुत्र माला सिंह निवासी ग्राम तोता बेरिया व सुरेंद्र सिंह पुत्र बंता सिंह निवासी थापक नगला बेरिया बताया। मौके से पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया वन विभाग के डिप्टी रेजंर हेम सिंह नेगी मय टीम के मौके पर पहुचे। जरूरी पूछताक्ष के बाद पकडे गये अभियुक्तो को माल समेत वन विभाग के अधिकारियो के हवाले कर दिया गया। टीम मे उपनिरीक्षक मनोहर चंद चैकी प्रभारी बेरिया दौलत ,कॉन्स्टेबल जगदीश सिंह ,जगदीश पाठक , विनोद खाती शामिल थे।
Komentáře