शौकानगला की छात्रा का नवोदय मे हआ चयन
- केलाखेड़ा खबर

- Feb 12, 2021
- 1 min read

केलाखेड़ा। उपशिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट ने बताया कि रा.प्रा.वि. शौकानगला की छात्रा प्राची पुत्री नरेश कुमार के राजीवगांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर स्कूल परिवार के साथ ही छात्रा के परिवार में भी खुशी का माहौल बना हुआ है। प्राची को गाव वासियो ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उपशिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस सत्र में विकास खण्ड बाजपुर से जवाहर नवोदय विद्यालय में 03 बच्चे,राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय में 04 बच्चे व एकलव्य आवासीय विद्यालय मे 24 बच्चो का चयन हुआ है।




Comments