वेलडन केलाखेडा पुलिसः- कपडे से ढकी नम्बर प्लेट कार को केलाखेडा पुलिस ने पकडा।
- केलाखेड़ा खबर
- Aug 14, 2024
- 1 min read

उ0प्र0 से आ रही एक कार जिसकी नम्बर प्लेट पर कपडा ढका था कार के उत्तराखण्ड में प्रवेश करते ही उत्तराखण्ड पुलिस को संदेह हो जाता है, पुलिस तुरंत एकशन में आ जाती है और उत्तराखण्ड पुलिस कार का पीछा करना शुरू कर देती है। कार चालक अपनी कार को केलाखेडा की ओर मोड देते है केलाखेडा पुलिस भी हरकत मे आ जाती है। कार को केेलाखेडा पुलिस ने रोकना चाहा तो कार चालक की हडवडाहट से कार अनियंत्रित हो जाती है और सरकडी मोड़ पर एक ठेले से टकरा जाती है जिससे कार चालक पुलिस पकड में आ जाते है। तभी कार में से एक व्यक्ति बाहर निकलता है जो बुरी तरह से लहुलुहान था उक्त व्यक्ति से पुलिस द्वारा जानकारी ली जाती है तो वह बताता है कि कार मे बैठे लोगो ने उसे जबरन उ0प्र0 के मसवासी क्षेत्र से अपनी कार मै बैठाया है व कार मे उसके साथ मारपीट की है। पुलिस ने दो लोगो को अपनी गिरफ्त में ले लिया है व एक व्यक्ति फरार है चूंकि मामला उ0प्र0 का है इसलिए पुलिस उ0प्र0 पुलिस से सम्पर्क कर तथ्य जुटा रही है।
Comentários