वृक्ष लगाने के साथ ही वृक्षो का संरक्षण भी जरूरीः- न्यायाधीश
- केलाखेड़ा खबर
- Jul 19, 2024
- 1 min read

केलाखेडा। उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला पर्व के उपलक्ष्य में माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी वरिष्ठ न्यायधीश,उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल एवं कार्य पालक अध्यक्ष,उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा मदर इंडिया पब्लिक स्कूल में पौधा रोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि विकास की दौड में भारत एक विकासशील देश है विकास की दौड मे हम लगातार वृक्षो को काटते जा रहे सडके चौडी होती जा रही है,

अगर जीवन मे ऑक्सीजन नही रहेगा तो जनमानस को सांस लेना तक मुश्किल हो जायेगा इसलिए मेरी ओर से लोगो को यही संदेश है कि ज्यादा से ज्यादा सडको के किनारे व अपने घर आफिस के सामने वृक्ष लगाये व वृक्षांे का संरक्षण भी करे।
Comments