विधायक पाण्डेय ने किया विधालय के कक्ष भवन का उद्घाटन
- केलाखेड़ा खबर
- Dec 14, 2024
- 2 min read
नशा मुक्ति की दिलाई शपथ

रिपोर्ट- राहुल सक्सेना
केलाखेडा। शिक्षा के क्षेत्र से हर व्यक्ति को जोडने तथा शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार पूरी तत्परता के साथ अपने प्रयासो में जुटी हुई है जिससे हर बच्चे को शिक्षा से जोडा जाये तथा हर क्षेत्र को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडकर समाज को एक नया आयाम प्रदान किया जाये। क्षेत्र में शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से भाजपा के क्षेत्रिय विधायक अरविन्द पाण्डेय के द्वारा भी नए-नए पहल शुरू किये जा रहे है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो में शिक्षा की एक नई अलख पैदा की जा सके। इसी उद्देश्य से केलाखेडा के बिचपुरी में स्थित पी0एम0 श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज में विधायक अरविन्द पाण्डेय विद्यालय कक्षो के बृहत मरम्मत के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुच कर दीप प्रज्वलित कर दो बृहत मरम्मत कक्षो के भवन का फीता काटकर उदघाटन किया। जिसके बाद उन्होने इस महत्वपूर्ण कार्य को लेकर क्षेत्र के लोगो को शुभकामनाएं भी दी और शिक्षा के क्षेत्र मे हर तरह के संभव प्रयास करने का अध्यापकगण व क्षेत्रिय जनता को आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य रामनारायण गुप्ता ने बताया कि कक्ष भवन का बृहत मरम्मत कार्य 14.50 लाख रू से किया गया। इस अवसर पर अध्यापक महफूज,प्रभाकर तिवारी,राजीव कुमार, अमित भट्ट,गिरीश चंद,ओमप्रकाश सिंह,भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेंद्र कालड़ा,भाजपा नेता राजीव नेहरा,अमर पाण्डेय,जितेन्द्र चानना,अजय शर्मा,मौ शफी अंसारी,अकरम पठान,यादराम,अजय कालड़ा,बलदेव काम्बोज,जगदीश, विजय कालड़ा,ज्ञान चंद गुप्ता,उदय पाल,राहुल सिंघानिया, जुल्फिकार अली,रविन्द्र, दिलशाद समेत काफी लोग मौजूद थे।
विधायक पाण्डेय ने नशा मुक्ति की दिलाई शपथ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अरविन्द पाण्डेय ने अपने संबोधन मे बताया कि नशा किस प्रकार परिवार और समाज के लिए हानिकारक है बताया कि कैसे किसी परिवार में बच्चे की स्कूल की फीस के लिए पैसे नही होते लेकिन नशा करने के लिए कही से भी व्यक्ति पैसो का इंतजाम कर लेता है और ऐसा परिवार धीरे-धीरे विधटित हो जाता है विधायक पाण्डेय ने उपस्थित लोगो व स्कूली बच्चो को अपने जीवन में नशा ना करने की शपथ भी दिलाई।
Comentários