विधायक के बोलः- कहा- घरो को टूटने नही दिया जायेगा
- केलाखेड़ा खबर

- Jun 3
- 1 min read

केलाखेड़ा। गुरूद्वारा साहिब केलााखेडा में जनमिलन कार्यक्रम के तहत पहुचे क्षेत्रिय विधायक अरविन्द पाण्डेय से स्थानीय नागरिको ने मालिकाना हक दिलाने की मांग की। स्थानीय नागरिको की मांग पर विधायक पाण्डेय ने केलाखेडा नगर पंचायत अध्यक्ष से कहा कि वे बोर्ड की मिटिंग में प्रस्ताव पास कर भूमि पर निवासरत लोगों को मालकीना हक दिलाने का प्रस्ताव शासन को भेजे कहा कि वर्तमान मे जो जगह हाट बाजार की है वह हाट बाजार क्षेत्र के लिए उर्पयुक्त है।

बताते चले कि कुछ दिन पहले अतिक्रमणधरी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए राजस्व टीम ने पैमाइश की थी। पैमाइश करने आई टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। इसी को लेकर आज गुरुद्वारा साहिब में आयोजित कार्यक्रम में गदरपुर विधायक अरविंद पांडे से उक्त भूमि पर निवासरत लोगों ने मालिकाना हक दिलाने की मांग की। जिस पर विधायक अरविंद पांडे ने उक्त भूमि पर निवासरत लोगों को मकान नहीं टूटने का आश्वासन देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष मौ शफी अंसारी से कहा कि वह बोर्ड की मिटिंग में प्रस्ताव पास कर शासन को भेजे ताकि उक्त भूमि पर बने घरो को ध्वस्त होने से बचाया जा सके। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से विधायक अरविंद पांडे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र कालरा ने किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद शफी अंसारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि प्रीत सिंह, जितेंद्र चांनना,राजीव नेहरा,अजय, कालरा,ज्ञानचंद गुप्ता आदि उपस्थित थे।




Comments