विधायक अरविंद पांडेय ने किया नवे दिन की लीला का शुभारंभ।
- केलाखेड़ा खबर

- Nov 2, 2023
- 1 min read
◆प्रभु श्री राम जी के आदर्शों का पालन करना चाहिए :-अरविंद पांडेय

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना।
श्री सनातन धर्म कमेटी द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के नवे दिन शुभारंभ विधायक अरविंद पांडेय द्वारा किया गया। रामलीला कमेटी ने अरविन्द पांडेय को श्री रामदरवार देकर सम्मनित किया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अरविन्द पांडे ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा हम लोगो को प्रभु श्री राम जी के आदर्शों का पालन करना चाहिए तथा आज के युग में हमारे यह मंचन तभी सफल होंगे जब आज का युवा नशे रूपी जहर को छोड़कर प्रभु श्री राम के आदर्श को जीवन में धारण करेगा यह भी कहा कि आज समाज में कुरीति लव जिहाद के रूप में फैल रही है हमारी बच्चियों को अपना भविष्य जीवन साथी चुनने का अधिकार मां-बाप ही देना चाहिए जिससे कि बच्चियों का भविष्य सुरक्षित हो सके तथा लव जिहाद रूपी जहर को समाज में फैलने से रोका जा सके।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र कालड़ा, भाजपा नेता जितेंद्र चानना,अजय शर्मा, जुल्फेकार अली, शकूर अहमद ,बाबा बेअंत सिंह ,स्नहिल कालड़ा मौजूद रहे।




Comments