विजयी होने के बाद एसएसपी से चेयरमेन ने की मुलाकात।
- केलाखेड़ा खबर

- Jan 30
- 1 min read

केलाखेड़ा। केलाखेडा के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष मोहम्मद शफी अंसारी ने आज उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा से शिष्टाचार के नाते भेट की। इस दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष मोहम्मद शफी अंसारी को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी व उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनांए दी।
आपको बता दे कि केलाखेडा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर मौ शफी अंसारी अपने प्रतिद्वन्दियों को परास्त कर दूसरी बार नगर पंचायत अघ्यक्ष पद पर काबिज हुए। विजयी हासिल करने के बाद मौ शफी अंसारी आज उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक से अपने साथियो के साथ मुलाकात करने पहुचे जहा पर वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक मणिकांत मिश्रा को गुलदस्ता भेट कर भरोसा दिलाया कि दल गत राजनीति से ऊपर उठकर बिना भेद भाव एवं द्वेष भावना रहित होकर सर्व समाज को लेकर विकास की गति को बढाने का प्रयास करूंगा। यह भी कहा कि नगर की जनता ही मेरा परिवार है और परिवार ने जो मान सम्मान दिया है वह भुलाया नहीं जा सकता है मैं उनके सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर सदैव साथ खड़ा रहूंगा।




Comments