वाहन की नंबर प्लेट यदि है पुरानी या खराब, तो करा लें दुरुस्त, नही तो पुलिस करेगी चालान।
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 16, 2023
- 1 min read

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना।
केलाखेड़ा में पुलिस ने शुरू किया आपरेशन दुरुस्त। कुछ लोग वाहनों पर बिना पंजीकरण नंबर डाले उन्हें चला रहे हैं।
अगर आपके वाहन की नंबर प्लेट खराब है तो जल्द दुरुस्त करा लें। खराब नंबर प्लेट वाले वाहनों पर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गईं है

केलाखेड़ा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में नगर में चौराहों तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौपहिया दोपहिया वाहनों की दोषपूर्ण नंबर प्लेट के खिलाफ अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं चालको को भविष्य में नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित करते हुए दर्जनों वाहन चालकों से अर्थदंड वसूला, तथा इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की ।
इस मौके पर थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल ,उप निरीक्षक मोहन सिंह बोरा, नरेंद्र अधिकारी ,कांस्टेबल महेंद्र सिंह, चालक महिपाल सिंह मौजूद थे।
コメント