वांछित अभियुक्त को थाने लाने पर हंगामा
- केलाखेड़ा खबर
- Dec 13, 2022
- 1 min read
ग्राम प्रधान पति ने लगाये आरोप-
एस आई द्वारा प्रधान पति से अभद्रता करने का आरोप
प्रधान पति को धक्के देकर थाने से बाहर निकाला।

केलाखेडा पुलिस ने प्रधान पति संग अभद्रता कर धक्के देकर थाने से बाहर निकाला जिस पर का्रेधित गा्रमिणो ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर थाने गेट पर धरना दिया पुलिस ने धरने पर बैठे लोगो को जबरन उठाया।
केलाखेडा थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल ने बताया कि दो माह पूर्व दो पक्षो पर हुए मुकदमे में एक पक्ष के चार लोग नामजद थे जो कि मुकदमे के पश्चात पजाब रूई तोडने चले गये थे दौराने विवेचना, विवेचक द्वारा उनसे सम्पर्क करने की कोशिश की गई परंतु कोई सम्पर्क नही हो पाया। आज जानकरी मिली कि नामजद लोग गॉव मे मौजूद है जिनके बयान दर्ज करने के सन्दर्भ में नामजद अभियुक्त बरित सिंह पुत्र अर्जुन सिंह को एसआई गणेश पाण्डेय थाने लाये। जिस पर रम्पुराकाजी ग्राम प्रधान पति वांछित के परिजनो के साथ थाने आकर हंगामा करना शुरू कर नारेबाजी करनी शुरू कर दी।

रम्पुराकाजी प्रधान पति ने आरोप लगाया कि केलाखेडा थाने में उनके साथ एसआई ने अभद्रता कर धक्के देकर बाहर निकाल दिया। इससे क्रोधित होकर प्रधान पति के संग आये ग्रामिण नाराज हो गये पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दी। नारेबाजी करते हुए ग्रामीण प्रधान पति संग थाने के गेट पर धरने पर बैठ गये। पुलिस द्वारा समझाने पर भी जब प्रदर्शनकारी नही माने तो पुलिस ने जबरन धरने पर बैठे लोगो को थाने गेट से उठाया इस बिच प्रदर्शनकारियो और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई।
Comments