बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने की छापेमारी
- केलाखेड़ा खबर
- Dec 18, 2020
- 1 min read

केलाखेडा। केलाखेडा नगर मे उस वक्त हंगामा मच गया जब बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने नगर मे छापामार कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर बिजली की चोरी पकड़ी। बिजली चैकिंग अभियान के दौरान लोगो ने हंगामा किया इसके बावलूद भी टीम का अभियान जारी रहा।
केलाखेडा नगर में अचानक देहरादून से आए बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने स्थानीय बिजली विभाग की टीम को साथ लेकर केलाखेडा नगर में बिजली चैकिंग शुरू कर दी इसी दौरान टीम को काफी विरोध का सामना करना पडा। विजिलेंस टीम को देख लोग बाहर निकल आये और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होता देख विजिलेंस टीम केलाखेडा थाने पहुची जिस पर केलाखेडा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने लोगो को शांत कराया तब जाकर चैकिंग अभियान चल सका।
जो लोग बिजली चोरी करते हुए पकडे गये है उनके विरूद्व थाना केलाखेडा में मुकदमा दर्ज किया जायेगा। हमारी टीम जहा भी छापेमारी कर रही है लोकल पुलिस उनके साथ चल रही है। हमारी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह( विजिलेंस)
Comments