लेबड़ा पुल पर बस ने तीन लोगो को मारी टक्कर, एक की मौत।
- केलाखेड़ा खबर
- Mar 7, 2023
- 1 min read

एन एच 74 हाईवे लेवड़ा पुल पर एक बस ने सड़क पर कर रही दादी-पौती को टक्कर मार दी जिसमे 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गईं।
जानकारी अनुसार गुमसानी निवासी अमरजीत की 13 वर्षीय पुत्री वंदना व 06 वर्षीय निक्की अपनी दादी राजकुमारी के साथ घर से मंदिर पैदल जा रहे थे , जैसे ही वह हाईवे पर सड़क पार करने लगे तो काशीपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी टक्कर लगते ही सड़क पर चीख पुकार मच गई। घायलों को तुरंत बाजपुर अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सको ने वंदना को मृत घोषित कर दिया और 60 वर्षीय राजकुमारी की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया वही 06 वर्षीय निक्की को उपचार के बाद घर भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही केलाखेड़ा थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल घटना स्थल पर पहुचे।
Comments