लाॅड डाउन - शहर बंद और चौकस पुलिस
- केलाखेड़ा खबर
- Apr 18, 2021
- 1 min read
रिपोर्ट - राहुल सक्सेना

केलाखेडा। आज सरकार के आदेशों के बाद रविवार में पूरे दिन लॉक डाउन लगाया गया ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक जा सके इसी के तहत केलाखेडा नगर में लॉक डाउन का पूरा असर दिखाई दिया पूरा केलाखेडा बाजार पूरी तरह बंद रहा लोग भी सरकार के आदेशों का पूरी तरह पालन कर रहे है कोरोना को लेकर लोगो मे भय का माहौल है। इक्का दूक्का गाडिया ही सडक पर चलती नजर आ रही है। लाॅक डाउन को लेकर पुलिस भी चौकस है। वही थानाध्यक्ष भूवन जोशी ने बताया है कि सरकार के आदेशो का पूर्ण तरह पालन किया जा रहा है और सभी बाजार बंद है और आवाजाही भी पूरी तरह बंद है।

Comments