रोडवेज बस ने साइकिल सवार व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर,व्यक्ति की मौत
- केलाखेड़ा खबर

- Nov 7, 2022
- 1 min read

केलाखेड़ा में रोडवेज बस ने साइकिल सवार एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि केलाखेड़ा के ग्राम लंकुरा निवासी राजकुमार गणेशपुर पुलिया के समीप ढाबे से रात को अपना काम कर सुबह घर जा रहा था कि गणेशपुर पुलिया पर रुद्रपुर से तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने साइकिल सवार राजकुमार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने 108 को तत्काल सूचना दी सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायल को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया ।




Comments