राष्ट्रीय सेवा योजना: एनएसएस का 7 दिनी शिविर शुरू।
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 1, 2023
- 1 min read

केलाखेड़ा। ग्राम बिचपुरी स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज का सात दिनी एनएसएस शिविर शुरू हो गया। रविवार को शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभुशरण गोराया व प्रधानाचार्या सी0बी0 सिंह ने मां शारदा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्या ने छात्राओं को भौतिक आदर्शों को अपनाकर अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अनीस अहमद ने किया। उक्त शिविर में 17छात्र व 33 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अनीस अहमद ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम में स्वयंसेवक जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता, कोरोना जागरूकता, जल संरक्षण, नशामुक्ति व शिक्षा का प्रसार करेंगे।

इस मौके अध्यापक राम नारायण गुप्ता,जेपी पांडे, आनंद गंगवार, डीपी त्रिपाठी, राजीव कुमार, जयपाल सिंह, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद शफी अंसारी, राजीव नेहरा पीटीए अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार आदि थे।
Comments