राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर वितरित की कृमिनाशक एल्बेंडाजोल की गोलियां
- केलाखेड़ा खबर
- Aug 22, 2023
- 1 min read
बच्चो को दवा खिला नगर पंचायत अध्यक्ष ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का किया शुभारंभ

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना।
केलाखेडा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष अकरम खॉ द्वारा राजकीय इण्टर कालेज बिचपुरी में किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अकरम खॉ ने अध्ययन कर रहे 19 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को कृमीनाशक एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित की। कालेज प्रभारी प्रधानाचार्य आर एन गुप्ता ने बताया कि 340 बच्चो को कृमीनाशक एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई है।
चिकित्सक प्राची अग्रवाल ने विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनकी जीवनचर्या में बेसिक हाइजीन को अपनाने की समझाइश दी। उन्होंने बताया कि कृमि के जोखिम से बचने के लिए बिना जूते पहने मैदान में ना खेलें, बिना हाथ धोए खाना ना खाएं, शौचालय के उपयोग के पश्चात भी तुरंत हाथ धोएं तथा दूषित फल और सब्जियों का सेवन ना करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी बच्चे कृमिनाशक एल्बेंडाजोल की गोलियों का सेवन अनिवार्य रूप से करें। इसके साथ ही दूसरे बच्चों को भी यह दवाई लेने के लिए प्रेरित करें।
वही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बाजुपर डा0 पंकज माथुर ने जानकारी में बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एक से 19 वर्ष तक के आयु के सभी बच्चे जो शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं,,निजी विद्यालयों, अनुदान प्राप्त निजी विद्यालय, मदरसों तथा आंगनवाड़ी के बच्चों को भी कृमि नाशक गोलियां खिलाई जाएंगी।

इस अवसर पर डा0 प्राची अग्रवाल,डा0 मुन्नी नागरकोटी,लैब टैक्नीशियन अनुराग मेहरा,ए0एन0एम0 ऊषा,शीतल,विजय कुमार,नगर पंचायत अध्यक्ष अकरम खॉ,सभासद सरफराज, हनीफ, मनफूल, अरमान, आबिद अंसारी, जाहिद अंसारी,गुलाम अंसारी,जाकिर अंसारी आदि लोग मौजूद थे।
コメント