रामलीला मैदान में पहुचे किन्नर समाज ने दिया आशीर्वाद।
- केलाखेड़ा खबर
- Oct 22, 2024
- 1 min read

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेड़ा। श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी द्वारा केलाखेड़ा में कराई जा रही रामलीला मंचन के चौथे दिन रामलीला मंचन के दौरान क्षेत्र के किन्नर समाज की सर्वेसर्वा क्षेत्र में बुआ नाम से प्रसिद्ध मीना जी अपनी सहायक सनम दुबे और अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जैसे ही मैदान में पहुंची तो उनसे आशीर्वाद हेतु एक लम्बी लाइन लग गई जहां उन्होने सभी को प्रार्थना करते हुए आशीर्वाद दिया उसके बाद मंच पर पहुंच कर श्री राम लक्ष्मण आदि को प्रणाम करके रामलीला के पात्रों के साथ केमेटी को अपने समाज की तरफ़ से आशीर्वाद के साथ इक्कीस हजार रूपए इनाम स्वरूप भेंट किए और वायदा किया की जल्दी ही रामलीला देखने अपने सदस्यों के साथ पुनः आऊंगी।

जब बुआ जी दर्शकों के बीच बैठी हुईं थी उसी दौरान मंच पर रामलीला पात्रों द्वारा नृत्य करना शुरु कर दिया तो रामलीला कमेटी के सदस्यों और दर्शकों द्वारा बुआ जी से नृत्य के लिए अनुरोध किया जिसे उन्होने और उनकी सहायक सनम दुबे ने स्वीकार करके कलाकारों के साथ नृत्य किया तो दर्शकों द्वारा तालिया बजाकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर अजय कालड़ा, कालडा, अजय शर्मा, हरिओम गुप्ता,असीम छाबडा,संजय गुप्ता, सोनू चौधरी ,जितेन्द्र गुप्ता, दीक्षान्त यादव,रवि पाठक ,डी एल शर्मा,राजेश चुघ,विनीत चानना,डिम्पल,विशेष गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Comments