रामलीला का हुआ उद्घाटन, प्रथम दिवस नारद मोह की लीला का हुआ भव्य मंचन
- केलाखेड़ा खबर

- Oct 25, 2023
- 1 min read

रिपोर्ट- राहुल सक्सेना
केलाखेड़ा सनातन धर्म रामलीला का उद्घाटन बड़ी धूमधाम से पूजा अर्चना उपरांत मुख्य अतिथि गुंजन सुखीजा जी द्वारा फीता काटकर किया गया।
श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों नें स्मृति चिन्ह भेंटकर मुख्य अतिथि व उनके साथ आये गौरव शर्मा, यशपाल राजहंस, गोल्डी सूरी,सुरेश खुराना,विकाश गुप्ता का स्वागत किया।

इस दौरान यशपाल राजहंस ने संबोधन मे कहा कि हमें श्रीरामलीला मंचन जैसे प्राचीन कार्यक्रमों में सपरिवार उपस्थित रहना चाहिये। उससे ही हमें अपनी संस्कृति तथा धर्म का ज्ञान को एक नये नजरिये से देखनें एवं जानने को मिलता है। श्री रामनाम के स्मरण से सभी कष्ट मिटते हैं ।

भगवान गणेश जी की भूमिका में अंश सक्सेना,नारद जी की भूमिका में राजेश चुघ, कालदेव की भूमिका में असीम छाबड़ा,इंद्र की भूमिका में वरुण अरोरा,महादेव की भूमिका में शुभम छाबड़ा रहे।




Comments