रामलीला का ध्वज पूजन कर किया स्थापित,18 से शुरू होगी रामलीला
- केलाखेड़ा खबर
- Oct 14, 2024
- 1 min read

केलाखेडा। केलाखेडा नगर में रामलीला मंचन को लेकर तैयारिया पुरी कर ली गई है। रामलीला कमटी अध्यक्ष अजय कालडा जानकारी में बताया कि 18 अक्टूबर से प्रभु श्री राम की लीला का मंचन नगर पंचायत के पार्क के पास प्रशासन द्वारा प्रस्तावित स्थान पर होगी। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने रामलीला शुरू होने से पूर्व रामलीला मंचन स्थान पर पूजा अर्चना कर ध्वज स्थापित किया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष अजय कालडा,भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र कालडा,भाजपा नेता अजय शर्मा,जितेन्द्र चानना, हरिओम गुप्ता,असीम छाबडा,जितेन्द्र गुप्ता,सुरज गुप्ता, राहुल सिंधानिया,रावि पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
Comments